Welcome

orkut Layouts

Sunday, January 17, 2021

श्री भूतनाथ बाबा

 श्री भूतनाथ बाबा

 


श्री बाबू महाराज मंदिर के सामने स्थित भूतनाथ बाबा के नाम से विख्यात मंदिर जो कि भैरव बाबा का
मंदिर है वह मंदिर श्री बाबू  महाराज के मंदिर के साथ ही नहीं  बनवाया वह बाद में   स्थापित किया गया है जो इस प्रकार हैं  

झिरी गांव के दो व्यक्तियों कि सपने से जुड़ी हुई कहानी के आधार पर है वे दो व्यक्ति श्री रामनारायण मीणा जी के पिताजी श्री शंकर लाल जी पटैल    एवं  श्री सियाराम मीणा जी के दादाजी  श्री सुखूआ बाबा   इन दोनों व्यक्तियों को सपना हुआ

 उस सपने में उस देवता ने उनसे बोला कि मैं गिरौनियां के पास स्थित एक चमेली के पेड़ के नीचे स्थित हूं मुझे श्री बाबू महाराज के मंदिर के पास ले चलो दोनों व्यक्ति सुबह उठकर एक दूसरे से बात करने लगे और देवता की खोज में निकल पड़े, कहते हैं कि गिरौनियां के पास पहुंचे वहां पर 


उन्होंने देखा चमेली का पेड़ कही दिखाई नही दिया आस-पास कई पेड़ों  को काट कर साफ-सफाई की तब एक हीस के पेड़ के नीचे वह पेड़ दिखाई दिया हीस के पेड़ को काटकर चमेली के पेड़ के नीचे खुदाई की तो उसमें श्री भूतनाथ बाबा की मूर्ति  दिखाई दी 


उसको लेकर  उनके कहें अनुसार श्री बाबू महाराज बाबा के मंन्दिर के सामने स्थापित कर दिया  श्री भूतनाथ बाबा की जात भाद्रपद में सप्तमी को लगती है उनके आर्शीवाद से आज - तक किसी भी व्यक्ति को  भूत-प्रेत से डरने की जरूरत नहीं है ,,, 

लेखक --अजय सिंह मीना