श्री बीजासन माता मन्दिर
श्री बीजासन माता महाराज मन्दिर झिरी गॉव के पश्चिमी दिशा मे
स्थित
है।
प्राचीन
काल
से
लोग
माता
को
एक
शक्ति
के
रुप
मे
पूजा
करते
आ
रहे
है।
यह
मन्दिर
500 से
700 फीट
गहरे
कुण्ड
के
पास शांत
व
सुरमय
स्थान
पर
निर्मित
प्राचीन
मन्दिर
है।
इस
मन्दिर
का
पुजारी
श्री रामकिशन जी
साक्य
कोली
है।
|
माता व दानव के पद चिन्ह |
|
माता व दानव के पद चिन्ह |
स्थानीय लोगो ने बताया की इस गहरे कुण्ड के पास एक बार माता बीजासनी व दानव के बीच भयंकर युद्ध हुआ था। जिस युद्ध के दौरान बने माता व दानव के पद चिन्ह आज भी कुण्ड के पास बने है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
मुझे यह जानकारी जुटाने मे मेरे साथी नीरज व्यास व राजवीर मीणा ने सहयोग किया। मैं डनका आभारी हु।
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।