Welcome

orkut Layouts

Saturday, October 27, 2012

श्री नृसिंह जी मन्दिर

श्री नृसिंह जी मन्दिर

श्री नृसिंह जी मन्दिर
श्री नृसिंह जी भगवान का मन्दिर झिरी गांव के किले के अन्दर पश्चिमी-दक्षिणी दिशा मे स्थित एक प्राचीन मन्दिर हैं।
                    

 इस मन्दिर में स्थित प्रतिमा बहुत ही प्राचीन शैली से बनी हुई है। इस मन्दिर मे श्री नृसिंह जी भगवान की काले पत्थर की बनी मूर्ति है। साथ ही राधा रानी की भी मूर्ति है। हाल ही मे इस मन्दिर का जीर्णोधार ठेकेदार श्री संजू सिंह जादौन ने करवाया था। 

 
 इस मन्दिर की पूजा अर्चना का कार्य पण्डित श्री बृजेन्द्र कुमार शर्मा करते हैं। मन्दिर के आगे एक बहुत बड़ा चबुतरा है। जो भजन संध्या के काम आता है।  
 यहॉ प्रत्येक माह मे एक या दो बार सुन्दर काण्ड का बहुत ही सुन्दर ढंग से पाठ किया जाता है। मन्दिर परिसर के एक तरफ भगवान शिव परिवार की प्रतिमायें लगी हैं। यह मन्दिर बहुत ही सुन्दर शांत वातावरण मे स्थित हैं।

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।