Welcome

orkut Layouts

Sunday, October 28, 2012

श्री झिरीया माता जी का मन्दिर



श्री झिरीया माता जी का मन्दिर


                श्री झिरीया माता जी का मन्दिर झिरी गांव के पुरब दिशा मे, श्री बाबू महाराज के मन्दिर के पास ही स्थित है। यह खुले आसमान के तले बना प्राचीन मन्दिर है। स्थानिय लोग बताते है कि यहां  झिरीया माता जी तिमनगढ से आई थी। श्री झिरीया माता जी यहां के पाराशर, मीणा ककेनावत (झिरवार) की कुलदेवी है।  झिरी गांव का नाम भी इसी झिरीया माता जी के नाम से ही रखा गया है। इस मन्दिर की कुछ  मुर्तिया तो अब भी खण्डित अवस्था मे ही रखी है। प्राचीन काल मे झिरी गांव इसी मन्दिर के आसपास बसा था।

1 comment:

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।