Welcome

orkut Layouts

Sunday, October 28, 2012

डगर वाले हनुमान जी का मन्दिर



डगर वाले हनुमान जी का मन्दिर


  डगर वाले हनुमान जी का मन्दिर पुराने खेड़ा (भम्पुरा) नंगा बाबा की कुटी के सामने, जंगल मे स्थित हैं। यह मुर्ति पृथ्वी की गोद से स्वयं अपने आप प्रकट हुई हैं। यह मुर्ति अब भी अपने स्थान पर भूमि से टेडी (झुकी) स्थापित हैं।





            क्षेत्रवासी बताते है कि एक बार श्री शान्तिदास जी महाराज ने अपनी जिद स्वरुप इस मुर्ति को सीधा करने का प्रयास किया था। जिसके कारण उन्हे भगवान के कोप का शिकार होना पड़ा था। जिससे श्री शान्तिदास जी महाराज मानसिक रुप से विक्षित हो गये। यह मुर्ति आज भी भूमि से टेडी (झुकी) अवस्था में स्थापित हैं। ऐसा बताते हैं कि इस मुर्ति पर आप कितना भी सिन्दूर ले जाकर लगाओ, वह कम ही पड़ता हैं।

डगर वाले हनुमान जी मन्दिर पर विशेष रुप से कजलिया तीज पर लोग जाते है। तथा बाबा के प्रशाद के लिए गोल पुवे चटक या नारियल चढाते हैं।
इस मन्दिर के बारे मे झिरी निवासी श्री जयवीर सिंह जादौन ने जानकारी देकर मेरा सहयोग किया। इसके लिए मै उन्हे धन्यवाद देना चाहता हूं।

1 comment:

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।