Welcome

orkut Layouts

Saturday, May 11, 2013

श्री बाबू महाराज मन्दिर



श्री बाबू महाराज मन्दिर

                     श्री बाबू महाराज मन्दिर झिरी गॉव के पुरब दिशा मे चम्बल नदी के किनारे बना है। स्थानीय लोगो के अनुसार सर्वप्रथम झिरी गांव इसी मन्दिर के आस-पास बसा था।  उसके बाद यह गांव वर्तमान स्थान पर बसा हैं।
                   


 श्री बाबू महाराज की बड़ी जात भाद्रपद शुक्ला दोज को लगाई जाती है। पुरे गांव के लोग इस दिन दूध नही बेचते है। वे दूध की खीर बना कर, उसका भोग चढाने हेतु श्री बाबू महाराज मन्दिर जाते है बाबा का आशिर्वाद लेकर वही पर परिवार के साथ भोजन करते है। 

श्री बाबू महाराज की वर्तमान मे पूजा-अर्चना का कार्य श्री सीयाराम जी मीणा करते है। श्री बाबू महाराज मन्दिर में जात करने के लिए दुर-दराज से लोग आते है। मैने श्री बाबू महाराज मन्दिर की जानकारी के लिए एक पोस्ट पहले भी प्रकाशित कर चुका हु। जिसमे आप श्री बाबू महाराज के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

                  जय श्री बाबू महाराज की मन्दिर

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।